Latest News

श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग का जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं का किया ताबड़ तोड़ निरीक्षण किया।


निर्माण कार्यों में प्रगति लाने व गुणवता का हर हाल में रखा जाय विशेष ध्यान।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 फरवरी, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में पुनर्निर्माण कार्यों सहित यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को पार्किंग निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त दोनों पार्किंग में प्रतिदिन कार्य की प्रगति उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीतापुर में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पार्किंग की साइड से अवैध रूप से होटल, ढाबों का निर्माण किया गया है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने डी.डी.एम.ए को पार्किंग के समीप खाली भू-भाग में श्रमिकों की संख्या बढाते हुए नवीन पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य अप्रैल तक पूरा करवाने के निर्देश दिए। जीएमवीएन में निर्मित दो पुराने हटों को यात्राकाल में वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों हेतु उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोड़ा-पड़ाव का सदुपयोग, गौरीकुंड में जीर्ण-शीर्ण प्राथमिक विद्यालय की खसरा खतौनी आख्या सहित उपलब्ध कराने, सीतापुर, सोनप्रयाग व गौरीकुंड का जीआईएस मैपिंग करने के साथ ही त्रियुगी नारायण परिसर में स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण आदि को लेकर संबंधित अधिकायिों को निर्देश दिए।उन्होंने सीतापुर व सोनप्रयाग में यू.पी. निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग के संबंध में प्रतिदिन कार्य की प्रगति उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही वर्षा जल की निकासी हेतु ड्रेन बनाने के भी निर्देश दिए।

Related Post