Latest News

5 साल से लंबित सोनप्रयाग पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू।


यात्रा से पूर्व पार्किंग का निर्माण कार्य करना होगा पूरा। निर्माण कार्य मे देरी होने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 5 वर्ष से लंबित पार्किंग का निर्माण कार्य जिलाधिकारी के आदेशों के बाद हुआ शुरू।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 फरवरी, 2021, जिलाधिकारी के आदेश के बाद यू.पी.आर.एन.एन. ने निर्माण कार्य किया शुरू। यात्रा से पूर्व पार्किंग का निर्माण कार्य करना होगा पूरा। निर्माण कार्य मे देरी होने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 5 वर्ष से लंबित पार्किंग का निर्माण कार्य जिलाधिकारी के आदेशों के बाद हुआ शुरू। जिलाधिकारी द्धारा कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने से पूर्व ही निर्माण कार्य शुरू किया गया व निर्माण कार्य को यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व, हरहाल में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। कार्यदायी संस्था द्वारा समयान्तर्गत कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो संस्था के विरुद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण पड़ाव सोनप्रयाग में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन परियोजना मल्टी लेवल पार्किंग टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण कार्य मे देरी पर 03 दिन के भीतर कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने व समयान्तर्गत स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित संस्था के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 2005 की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही का नोटिस जारी किया गया था। जिलाधिकारी का कहना है कि उक्त निर्माणाधीन परियोजना का कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. द्वारा किया जा रहा है किन्तु कार्य विगत पांच वर्षों से लंबित व अपूर्ण था, जिस कारण प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ यात्रा में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है गहनता से अनुश्रवण भी किया जा रहा है।

Related Post