Latest News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में शिविर


आज विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत पंचायत भवन मरखोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 12 फरवरी 2021, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आज विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत पंचायत भवन मरखोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी इंदु शर्मा ने शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत विधिवत शिविर का शुभारंभ किया। परिसर में लगाये गये विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर, योजना एवं लाभावित होने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हर व्यक्तियों तक पहुंचाए। जिससे आमजनमानस इन योजनाओं का लाभ उठा सके। शिविर में कृषि, पर्यटन, समाज कल्याण, श्रम, उद्योग, स्वास्थ्य, पंचायती राज, राजस्व, उरेडा सहित विभिन्न विभागों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 224 लोग लाभान्वित हुए। मरखोड़ा में आयोजित शिविर में सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी इंदु शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि देश का हर नागरिक को न्याय मिले। कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक आसानी तक पहुंचाया जा। जिससे कि लोग संचालित योजनाओं का लाभ उठा सके। कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, सभी स्टलों पर पहुंचकर अनुकूल योजनाओं का चयन करना चाहिए। कहा कि शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्र बनाकर योजनाओं का लाभ उठाएं। आयोजित शिविर में जिला पर्यटन विकास अधिकारी के. एस. नेगी ने दीनदयाल होमस्टे योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कोई स्थानीय व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कहा कि इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के खाली घरों का रजिस्ट्रेशन कर के पर्यटकों को ठहरा जा सकता है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी है। पंचायती राज अधिकारी एम. एम खान ने कहा कि कोरोना काल मे जो प्रवासी वापस आये हैं उनमें से अधिकांश लोग स्वरोजगार अपनाकर बेहतर कार्य कर रहे हैं। कहा कि पौड़ी जनपद प्रवासियों को ऋण वितरण करने में प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है। जिला सेवाजन अधिकारी मुकेश रयाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 39 सेक्टरों में लाभ दिया जा रहा है। कहा की इसके तहत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाता है। कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

Related Post