Latest News

राम की नगरी अयोध्‍या में दर्शनमार्ग पर ही बूंदी का बना लड्डू भेंट किया जाएगा।


अयोध्‍या में भक्‍तों को भेंट में दिए जाएंगे लड्डू, ट्रस्‍ट के महासचिव ने की शुरुआत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पूरे देश में जहां उत्सवी वातावरण है तो वहीं अब रामनगरी में रामलला के श्रद्धालुओं की सेवा-सत्कार का सिलसिला भी आरंभ हुआ है।अब भक्तों को दर्शनमार्ग पर ही बूंदी का बना लड्डू भेंट किया जाएगा।जो उत्साह के रंग का प्रतीक है।अनवरत रूप से पांच वर्ष तक श्रद्धालुओं को लड्डू बांटा जाएगा। इसका जिम्मा हैदराबाद की स्वयंसेवी संस्था ब्लेड रनर पवन कुमार फाउंडेशन ने उठाया है। इसके अध्यक्ष श्रीनिवास राव शर्मा के संयोजन में लड्डू वितरित किया जाएगा।गुरुवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने रामलला का दर्शन कर बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को एक-एक लड्डू भेंट किया। लड्डू वितरण निकासी मार्ग पर स्थित अरविंद आश्रम की क्रासिंग पर होगा। यहीं पर नित्य लड्डू वितरण होगा। पहले चरण के लिए फाउंडेशन ने तीन हजार लड्डू निर्मित कराए थे। लड्डू निर्माण कार्य अयोध्या में ही अशोक सिंघल नगर में किया जाएगा। एक लड्डू का वजन 50 से 60 ग्राम है। श्रीनिवास राव शर्मा व उनकी पत्नी गायत्री ने बाद में भक्तों को लड्डू दिए।

Related Post