Latest News

संदीप अरोड़ा ने राज्य पुरस्कार मे मिली राशि से 28 दिव्यांगो को बांटे जैकेट


राज्य सरकार की ओर से मिले राज्य पुरस्कार मे 5000 रूपये की राशि से चंडीघाट स्थित श्रीमहन्त दयालपुरी कुष्ठ आश्रम समिति मे गरीब, कुष्ठजनो और दिव्यांगजनो एवं जरूरतमंद बच्चो को गर्म जैकेट बांटे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार शनिवार देर शाम देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा ने गत विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य सरकार की ओर से मिले राज्य पुरस्कार मे 5000 रूपये की राशि से चंडीघाट स्थित श्रीमहन्त दयालपुरी कुष्ठ आश्रम समिति मे गरीब, कुष्ठजनो और दिव्यांगजनो एवं जरूरतमंद बच्चो को गर्म जैकेट बांटे। 35 परिवार वाले कुष्ठ आश्रम मे 28 परिवार के सदस्यो को गर्म जैकेट दिये गये। बाकी बचे 7 परिवार के सदस्यो को भी देने का वादा किया हैै। इस मौके पर संदीप अरोड़ा ने उपस्थित दिव्यांगजनो से कहा कि यह राज्य पुरस्कार आप सभी दिव्यांगजनो के प्रेम एवं आशीर्वाद स्वरूप मिले है इसलिए इस पुरस्कार पर पहला हक आप सभी का बनता है। मौके पर जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य अमित धीमान, राजेश जगतियानी, अतुल राठौर, तरूण धीमान, अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री विवेक वर्मा और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने भी अपने हाथो से जैकेट वितरित किये। संदीप अरोड़ा ने बताया कि कुष्ठ आश्रम के दिव्यांगजनो ने अपनी समस्याये सामने रखी। जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति और संगठनो के पदाधिकारियो ने अगले कार्यक्रम मे इस पर विचार मंथन करने की बात कही।

Related Post