Latest News

माघ मेला प्रयाग प्लॅाट नं० 58 सेक्टर नं० 2, अपर संगम मार्ग, पश्चिमी पट्टी, प्रयागराज


धर्म-धर्मात्मा-धरती रक्षार्थ सत्य-धर्मं संस्थापनार्थ चतुर्युगीन भगवदावतार की निकली भव्य शोभा यात्रा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मेला प्रयाग 14 फरवरी, माघ मेला प्रयाग सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस जी द्वारा संस्थापीत संस्था सदानन्द तत्त्वज्ञान परिषद् के प्लाँट नं. 58 सेक्टर नं. 2 स्थित माघ मेला शिविर से भगवद् भक्त सेवकों के द्वारा सत्यधर्म संस्थापनार्थ एवं धर्म धर्मात्मा धरती रक्षार्थ चतुर्युगीन भगवदावतार भगवान विष्णु जी , भगवान राम जी , भगवान कृष्ण जी एवं भगवान सदानन्द जी की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई । संस्था के प्रमुख कमल जी ने कहा शोभा यात्रा का मूख्य उद्देश्य जनताको वास्तविक धर्म की जानकारी देकर समाजमें धर्म के नाम पर फैले आडम्बर ढोंग पाखण्ड को मिटाना है । आज अज्ञानतावश धर्म को अलग अलग सम्प्रदायों मे बाँट दिया गया है जबकी धर्म एक था एक है और एक रहनेवाला खुदा गॉड भगवान सत श्री अकाल का दोष रहित सत्य प्रधान अमरता उन्मुक्तता से युक्त सर्वोत्तम सनातन विधान है , जीसमे रहकर जीवन जीया जाता है । उन्होंने कहा वर्त्तमान में कल्कि अवतार भगवान सदानन्द जी ने हमें जीव-ईश्वर-परमेश्वर अर्थात रूह-नूर-अल्लाहताला अर्थात सेल्फ-सोल-गॉड तीनो का अलग अलग बातचीत सहित साक्षात् दर्शन कराया जिसमे यह देखने को मिला जो जीव है वही रूह है वही सेल्फ भी है, जो इश्वर है वही नूर है वही सोल भी है और जो परमात्मा है वही अल्लाहताला है वही गॉड भी है । फिर धर्म के नाम पर यह भेद भाव कैसा ? जबकि धर्म सबका एक है । इसी शोभायात्रा के माध्यम से हम सभी को आह्वान करते हैं की पहले धर्म को जानो फिर मानो । शोभा यात्रामें देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं सन्त महात्मा जी लोग धर्म ध्वजा तथा बैनरों के साथ उपस्थित रहे ।

Related Post