Latest News

चाहे कुछ भी हो जाए सीएए कभी लागू नहीं होगा:राहुल गांधी


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने शिवसागर जिले के शिवनगर बोर्डिंग फील्ड में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की काफी तारीफ की।राहुल ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में वो क्षमता है कि इस मुद्दे को वे खुद सुलझा सकते हैं। राहुल सहित कांग्रेस के नेता 'नो सीएए' (सीएए नहीं) का गमछा पहने नजर आए।राहुल ने कहा, 'असम ने लोगों को एकजुट किया, इससे पहले हिंसा के चलते इस बात की कोई गारंटी नहीं हुआ करती थी कि कोई व्यक्ति जनसभा से घर वापस लौट पाएगा कि नहीं।' असम के लोगों से कांग्रेस नेता ने कहा कि असम को नुकसान होगा तो देश को नुकसान होगा। चाहे कुछ भी हो जाए सीएए कभी लागू नहीं होगा। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो सीएए कभी लागू नहीं होगा।

Related Post