Latest News

मेलाधिकारी ने हंस फाउंडेशन के द्वारा कुम्भ में निःशुल्क बांटे जाने हेतु मास्क के प्रतीक का अनावरण किया


मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में हंस फाउंडेशन के द्वारा कुम्भ में निःशुल्क बांटे जाने हेतु मास्क के प्रतीक का अनावरण किया तथा हंस फाउंडेशन के आप्रेशन हैड विकास वर्मा ने मास्क की प्रथम खेप को मेलाधिकारी को हस्तांतरित किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में हंस फाउंडेशन के द्वारा कुम्भ में निःशुल्क बांटे जाने हेतु मास्क के प्रतीक का अनावरण किया तथा हंस फाउंडेशन के आप्रेशन हैड विकास वर्मा ने मास्क की प्रथम खेप को मेलाधिकारी को हस्तांतरित किया। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के आप्रेशन हैड ने मेलाधिकारी को बताया कि कुम्भ के दौरान जितने भी मास्क की आवश्यता होगी, उसकी पूर्ति हम करेंगे। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन का मुख्य उददेश्य कोविड की रोकथाम में हरसंभव मदद करना है तथा यही हमारी सबसे बडी उपलब्धि भी होगी। मेलाधिकारी ने हंस फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क को पहनकर भी देखा तथा मास्क की गुणवत्ता की भी तारीफ की। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post