Latest News

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 और 21 फरवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन.


फरवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा दिल्ली और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 और 21 फरवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा दिल्ली और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी का आयोजन 20 और 21 फरवरी को होने जा रहा है जिसकी शीर्षक योग एवं अध्यात्म के वैज्ञानिक व व्यावहारिक पक्ष का अनावरण , महाकुंभ के विशेष संदर्भ में " Revealing Scientific & Behavioral aspects of Yoga and Spirituality in special context of Maha-Kumbha " योग सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज दिनांक 18-2-2021 को एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई 2 दिन तक चलने वाले योग सम्मेलन में 150 से अधिक शोध पत्रों में से चयनित 50 उत्कृष्ट शोध पत्रों का वाचन विभिन्न सत्रों में किया जाएगा इस वर्ष का कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए छोटे प्रारूप में आयोजित की जा रहा है इस सम्मेलन में देश भर के योग में ख्याति प्राप्त विद्वानों के विशिष्ट व्याख्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे होंगे आमंत्रित विद्वान विभिन्न सत्रों में अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे सम्मेलन में ऑनलाइन गूगल मीट में के माध्यम से भी शोध पत्र तथा व्याख्यान प्रस्तुत किये जाएगें इसके लिए आयोजन समिति ने विशेष इंतजामात किये गये है आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कामाख्या कुमार ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा और योग विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यह सातवा अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन है इस बार हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन को लेकर और भारतीयता शास्त्रों में कुंभ मेले की विशिष्टता के कारण अबकी बार योग संगोष्ठी का विषय भी कुंभ पर आधारित किया गया बैठक में आयोजन समिति के सचिव डाक्टर लक्ष्मी नारायण जोशी, शोध छात्र शिवचरण नौडियाल, अनूप बहुखंडी, अनुपम कोठरी, रितेश गुप्ता, मोहित लोहान, आशीष सेमवाल, आदि उपस्थित रहे ।

Related Post