Latest News

भल्ला कॉलेज स्टेडियम में बनने वाली कुंभ मेला मुख्य पुलिस लाइन का भूमि पूजन


संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा भल्ला कॉलेज स्टेडियम में बनने वाली कुंभ मेला मुख्य पुलिस लाइन का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक: 19.02.2021 को संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा भल्ला कॉलेज स्टेडियम में बनने वाली कुंभ मेला मुख्य पुलिस लाइन का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। वेसे तो कोर एरिया में बनने वाले कई थानों के निर्माण का कार्य पहले से ही प्रारंभ हो चुका है जिसमें से हर की पैड़ी थाने सहित कुछ थानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। परंतु फिर भी आज मुख्य पुलिस लाइन के भूमि पूजन के साथ ही कुम्भ मेला पुलिस की स्थापना और व्यवस्थापन का कार्य विधिवत रूप से प्रारम्भ हो गया। मुख्य पुलिस लाइन के निर्माण का कार्य फरवरी अंत तक पूर्ण हो जाएगा, जिसमे अधिकारी/कर्मचारियों के रहने के लिए लगभग 140 टेंट लगाए जा रहे हैं। आवासीय टेंटों के अलावा मीटिंग/ब्रीफिंग/सम्मेलन आदि के लिए एक 100x100 फिट का हैंगर बनाया गया है, जिसमे बरसात, तेज धूप आदि से सुरक्षित रहते हुए कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा। महिला और पूरुष अधिकारी-कर्मचारीगण के लिए अलग-अलग आवासीय व्यवस्था की गई हैं। मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन में CO लाइन कार्यालय, RI लाइन कार्यालय, आदेश कक्ष, 01 व्यायामशाला, 02 कैंटीन, 01 प्रशासनिक कार्यालय, 01 मनोरंजन कक्ष भी बनाये जा रहे हैं। इन व्यवस्थाओं के अलावा मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन में ही कुम्भ पुलिस की परिवहन शाखा भी बनाई जाएगी, जिसमे एक समय मे 30 से 40 बड़े-छोटे वाहन रखे जा सकेंगे।

Related Post