Latest News

केदारनाथ की तर्ज पर अब बद्रीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की कवायत


बद्रीनाथ धाम में प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय मे आईएनआई कंपनी के कन्सल्टेंट एवं संबधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 फरवरी, 2021, केदारनाथ की तर्ज पर अब बद्रीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की कवायत शुरू हो गई है। बद्रीनाथ धाम में प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय मे आईएनआई कंपनी के कन्सल्टेंट एवं संबधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें ब्रदीनाथ धाम में प्रभावित होने वाली परिसंपत्तियों और उनको विस्थापन को लेकर गहनात से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजायन कंपनी के कन्सल्टेंट को नगर पंचायत, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, सिंचाई, बीएसएनएल, नमामि गंगे आदि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक करते हुए बद्रीनाथ में मौजूदा विभागीय परिसंपत्तियों के बारे में जानकारी लेने तथा मास्टर प्लान में विभागीय जरूरतों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बद्रीनाथ में हाइड्रोलाॅजिकल सर्वे भी कराई गई है। उन्होंने आईएनआई डिजायन कंपनी के कन्सल्टेंट को रविवार से सभी संबधित विभागों के साथ अलग अलग बैठक करते हुए मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा करने तथा इसका फीडबैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आईएनआई कंपनी के कन्सल्टेंट धर्मेश गंगानी ने मास्टर प्लान को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post