Latest News

विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज मैसमोर इंटर काॅलेज पौड़ी गढ़वाल में जागरूकता शिविर का आयोजन


विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day on Social Justice) के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज मैसमोर इंटर काॅलेज पौड़ी गढ़वाल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 20 फरवरी, 2021, विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day on Social Justice) के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज मैसमोर इंटर काॅलेज पौड़ी गढ़वाल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मा. सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय दिवस का इस साल का थीम है, ‘‘A Call for Social Justice in the Digital Economy” जिसका उदेश्य कोविड-19 की वजह से जो अर्थव्यवस्था ठप हो गयी है ओर अधिकांश कार्य आॅनलाइन हो रहे हैं उनकी बेहतरी के प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि सयुंक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पहली बार 2007 में इसकी घोषणा की गई ओर उसके बाद पहली बार 20 फरवरी, 2009 में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया था। शिविर में श्रीमती इंदु शर्मा ने कहा कि दुनियाभर में आज 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस/वल्र्ड सोशल जस्टिस डे मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में रह रहे हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से इंसाफ दिलाना और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी बच्चांे से कहा कि आज संकल्प लें कि कम से कम दो लोगों को सामाजिक न्याय के बारे में बतायेंगे, तभी यह अवधारणा फलीभूत होगी। कहा कि सामाजिक न्याय से मतलब यहां सिर्फ इंसाफ से नहीं है बल्कि समाजिक न्याय समाज में रह रहे लोगों को समान अवसरों, समान रूप से धन का वितरण, स्वास्थ्य सुविधा और समाज के भीतर विशेषाधिकारों से जुड़ा है। सामाजिक न्याय में मानवाधिकारों और उन लोगों की देखभाल भी शामिल है जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से नस्ल, धर्म, लिंग और आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर भेदभाव का सामना किया है। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सेमवाल ने छात्रवृति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्रायें इसका लाभ लेने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं चाइल्ड हेल्प लाइन पौड़ी से रविंद्र चन्द्र ने बच्चांे को 1098 निःशुल्क हेल्प लाइन के बारे में तथा अध्यक्ष बार एसोसियशन आशीष जदली ने आरटीआई के बारे में जानकारी दी गई।

Related Post