Latest News

कोटद्वार स्थित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाख ऋण लेकर उद्यम का शुभारंभ


जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज कोटद्वार स्थित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत गाड़ीघाट में डिजिटल कर्व एंड हैंडीक्राफ्ट लघु उद्यम का निरीक्षण कर समुचित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 20 फरवरी 2021, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज कोटद्वार स्थित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत गाड़ीघाट में डिजिटल कर्व एंड हैंडीक्राफ्ट लघु उद्यम का निरीक्षण कर समुचित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली । उद्यम स्वामी शेवाल रावत ने समुचित कार्यों एवं सृजित रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाख ऋण लेकर उद्यम का शुभारंभ किया। जिसके तहत आज करीब 50 लोगों को स्वरोजगार दे रहे हैं और देश ही नहीं अन्य बाहरी देशों में भी सामग्री बेची जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि उद्यम स्वामी को इकाई विस्तार हेतु कार्यवाही हेतु समुचित सहयोग करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सिगडड़ी ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में सिम्पेक्स फार्मा, केएमसी इलोक्ट्रॉनिक तथा श्रीश्री वेदा प्राविट लिमिटिड कम्पनियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बन रहे इलोक्ट्रॉनिक सामाग्री, मेडिसिन दवाई तथा आयुर्विदिक प्रोडेक्टों की जानकारी ली। केएमसी इलेक्ट्रॉनिक के जीएम सुरेश तिवाड़ी ने जिलाधिकारी को टी वी, एलईडी बल्ब, मोबाइल फोन व उपकरण आदि बनाने सहित अन्य की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कंपनियों द्वारा बेहतर कार्य किये जाने पर प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने एक दिवसीय कोटद्वार भ्रमण कार्यक्रम के तहत सिक्कड़ी में फैक्ट्री/ कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सिम्पेक्स फार्मा में बन रही दवाई प्रोसेसिंग यूनिट की निरीक्षण कर समुचित कार्यों की जानकारी ली। सिंपलेक्स फार्मा कंपनी के मैनेजर सुरेश शर्मा ने यूनिट की प्रोसेसिंग कार्यों एवं रोजगार सृजन के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने केएमसी इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी का निरीक्षण किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सामाग्री जैसे चार्जर, एलईडी बल्ब, मोबाइल फोन, एलईडी टीबी सहित अन्य जानकारी ली। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने श्रीश्री वेदा कंपनी का आयुर्वेदिक प्रोडेक्ट का प्रोसेसिंग कार्यों का निरीक्षण किया, श्री श्री वेदा के मैनेजर सुशांत शर्मा ने समुचित कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा वीडियो के माध्यम से वीर जिलाधिकारी को अन्य प्लांट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने श्री श्री वेदा परिसर में तेजपत्ता का पौध रोपण किया। जिला उद्योग महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में स्थित चार औद्योगिक आस्थान में वर्तमान में कुल 105 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं। जिनमें लगभग 3000 लोगों को रोजगार प्राप्त है। बंद औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी वित्तीय वर्ष में एम एस वाई के अंतर्गत अब तक 215 लोगों को तथा पीएमईजीपी योजनाएं में 125 बेरोजगार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।

Related Post