Latest News

200 से भी अधिक सालों बाद कुम्हार समाज को मिली सौगात


महाराजा दक्ष प्रजापति घाट सिंह द्वार पर कुम्हार समाज के सम्मानित लोग एकत्र हुए जहां पर उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार को कोटि-कोटि नमन करते हुए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 23 2 2021 में महाराजा दक्ष प्रजापति घाट सिंह द्वार पर कुम्हार समाज के सम्मानित लोग एकत्र हुए जहां पर उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार को कोटि-कोटि नमन करते हुए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया एवं सरकार के कैबिनेट मंत्री लोकप्रिय विधायक मदन कौशिक के द्वारा आज कुम्हार समाज को लगभग 200 ढाई सौ साल बाद हरिद्वार के अंदर महाराजा प्रजापति घाट के नाम पर सिंह द्वार पर गंगा घाट के रूप में समाज को सौगात दी गई समाज ने बीजेपी सरकार एवं आदरणीय शहरी विकास मंत्री मदन कोशिक का कोटि-कोटि धन्यवाद किया धन्यवाद सभा में दक्ष प्रजापति समिति के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि आज कुम्हार समाज के अंदर आज भरपूर खुशी की लहर है जो कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के शहरी विकास मंत्री आदरणीय मदन कौशिक जी द्वारा दी हुई खुशी है पिछले 200 से भी अधिक सालों मैं किसी सरकार ने कुम्हार समाज की तरफ देखना उचित नहीं समझा और ना ही अभी तक किसी सरकार ने समाज को किसी भी प्रकार की कोई सौगात नहीं दी जबकि पूरे भारत के कुम्हार समाज की राजधानी हमारे पवित्र हरिद्वार के कनखल नगरी है राजधानी होने के बावजूद भी यहां की सरकारों में आज तक कुम्हार समाज को कोई सौगात के रूप में ना कोई प्रजापति के नाम पर कोई चौराहा ना ही कोई मार्ग ना ही कोई गंगा घाट और ना ही कोई और प्रतीक चिन्ह समाज को आज तक दिया नहीं गया आज सिंहद्वार पर महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम पर सरकार के मार्गदर्शन में माननीय मदन कोशिक जी के द्वारा समाज को गंगाघाट सौगात के रूप में दिया गया इसीलिए समस्त कुम्हार समाज की ओर से दक्ष प्रजापति समिति के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र प्रजापति ने सरकार एवं मदन कोशिक का कोटि-कोटि धन्यवाद करता है समस्त समाज को बधाई दी अब हर सभा में मुख्य रूप से उपस्थित आदरणीय बल्लू राम प्रजापति आदरणीय ब्रह्म सिंह प्रजापति आदरणीय जय प्रकाश प्रजापति आदरणीय शुक्रड़ सिंह प्रजापति अतर सिंह प्रजापति अश्वनी प्रजापति विकास प्रजापति अरुण प्रजापति राजकुमार प्रजापति अमित प्रजापति आदेश सम्मानित समाज के लोग उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद प्रजापति समाज जिंदाबाद

Related Post