Latest News

योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ऋण आवंटित करना सुनिश्चित करें:जिलाधिकारी चमोली


बैकर्स एवं रेखीय विभाग आपसी समन्वय के साथ संचालित योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ़ऋण आवंटित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासित बैठक लेते हुए बैंक प्रयोजित त्रण योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 08 नवंबर,2019 बैकर्स एवं रेखीय विभाग आपसी समन्वय के साथ संचालित योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ़ऋण आवंटित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासित बैठक लेते हुए बैंक प्रयोजित त्रण योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। जिले में ऋण जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेश्यों वाले बैकर्स को जमकर फटकार लगाते हुए ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले तिमाही में सीडी रेश्यों के लिए निर्धारित 40 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा। जिले में संचालित 18 बैंकों में से 09 बैंकों का सीडी रेश्यों 40 प्रतिशत से कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैकों का कार्य सिर्फ पैसा जमा कर ब्याज कमाना नही है, बल्कि जमा पैंसे को जरूरतमंद काश्तकारों, किसानों एवं उद्यमियों को ़ऋण उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यों सही नही होगा उन बैंकों को जिला प्रशासन से कोई सहयोग भी नही दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैक शाखा प्रबन्धकों एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर दिए गए लक्ष्यों को हासिल करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम, पीएमईजीपी, होमस्टे एवं समाज कल्याण के माध्यम से संचालित बहुउद्देशीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र पर फोकस करते हुए अधिक से अधिक किसानों व काश्तकारों को त्रण उपलब्ध कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने बैकर्स एवं रेखीय विभागों को गौचर मेले के दौरान उद्यमियों, किसानों व काश्तकारों से सीधा संपर्क कर ऋण आंवटित करने के निर्देश भी जारी किए है। लीड बैंक प्रबन्धक जीएस रावत ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जून तिमाही से सितंबर तिमाही में जिले के सीडी रेश्यों में 0.81 प्रतिशत की वृद्वि हुई है। जून तक सीडी रेश्यों 31.61 था जो सितंबर में बढकर 32.42 रहा। उन्होंने बताया कि जिले के 493 गांव बैंक रहित थे, वर्तमान में सभी गांवों में वीसी के माध्यम से बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। प्राथमिक क्षेत्र में 31.59 प्रतिशत तथा गैर प्राथमिक क्षेत्र में 198.93 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है। एनआरएल के तहत 32 प्रतिशत, एनयूएलएम के तहत 34 प्रतिशत, पीएमईजीपी के तहत 146 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एसबीआई के क्षेत्री प्रबन्धक राजीव कुमार, सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक सहित उद्यान, उद्योग कृषि, पर्यटन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, आजीविका, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post