Latest News

पौड़ी जनपद स्तरीय कोरोना रोकथाम और निगरानी समिति की बैठक


जनपद स्तरीय कोरोना रोकथाम और निगरानी समिति की बैठक आज न्यायालय परिसर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कक्ष में संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 27 फरवरी, 2021, जनपद स्तरीय कोरोना रोकथाम और निगरानी समिति की बैठक आज न्यायालय परिसर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा. सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय की रिट याचिकाओं के तहत गठित समिति की यह 17वीं बैठक की जा रही है। उन्होंने कोविड-19 रोकथाम के लिए नामित विभागों को जन जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने को कहा। कहा कि जनपद में कोरोना महामारी को लेकर संबंधित विभाग एक बार फिर से जन जागरूकता अभियान चलाएं। विभाग पहले की भांति लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। कहा की थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने दवाई भी और कढ़ाई भी के नियमों के तर्ज पर कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को मास्क पहनने के अलावा सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन करने को कहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज इंदु शर्मा ने पुलिस स्वास्थ्य परिवहन नगर पालिका के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के द्वारा की गई जन जागरूकता अभियान और अन्य गतिविधियों की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड के 12 नये मामले पाए गए हैं, जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि रोकथाम और निगरानी समिति के लिए नामित विभाग जिले में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान पर अधिक जोर दें। सभी स्कूलों और कॉलेजों में मास्क और सामाजिक दूरी का निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाले कोविड वैक्सीन टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इन टीकों को लगाने में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है।

Related Post