Latest News

बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन


आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व जिला सचिव अनिल सती के नेतृत्व में कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए औऱ देश मे गैस ,तेल के बढ़ते दामो पर चिंता व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन कर बढ़ती महंगाई पर तुरंत रोक लगाने की मांग की एवम डबल इंजन की सरकार को हर मोर्चे पर फैल बताया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार दिनांक 28/02/2021 को आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व जिला सचिव अनिल सती के नेतृत्व में कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए औऱ देश मे गैस ,तेल के बढ़ते दामो पर चिंता व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन कर बढ़ती महंगाई पर तुरंत रोक लगाने की मांग की एवम डबल इंजन की सरकार को हर मोर्चे पर फैल बताया। आप के पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा की आज पूरे देश मे महंगाई चरम पर है अच्छे दिन का वादा करके मोदी सरकार सत्ता में आई और हर वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी। देश पहले से ही कोरोना की मार झेल रहा था ऐसे में सरकार ने रसोई गैस ,तेल के दाम बढ़ाकर चौतरफा मार की है तेल के दाम 100 रुपये के पार हो गए है। सब्सिडी वाला सिलेंडर 800 के पार पहुँच चुका है खाद्य पदार्थ आम जनता की पहुँच से बाहर है । हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है इतने बुरे हाल तो इमरजेंसी के दौरान भी नही रहे होंगे। जिस देश का अन्नदाता सड़को पर हो इससे बुरे दिन और क्या हो सकते है। वर्तमान केंद्र सरकार चंद उद्योगपतियो की सरकार बन कर रह गयी। केंद्र की गलत नीतियों का ही असर है कि आज महँगाई अपनी सारी सीमाएं लांघ चुकी है। सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है सरकार को समय रहते महंगाई पर रोक लगानी चाहिए अन्यथा इसके भयंकर परिणाम सामने आएंगे। प्रदर्शन करने वालो में जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया , प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी, सेक्टर इंचार्ज नवीन मारया , अनिल सती,तनुज शर्मा (संगठन मंत्री) , पवन कुमार, अर्जुन सिंह , संजू नारंग, यशपाल सिंह चौहान पूर्व विधानसभा प्रभारी ,रानीपुर, शिशुपाल सिंह नेगी, संजीव चौहान, गगन, वीरेंदर , अमन कुमार, राकेश यादव, गीता देवी, रघुवीर सिंह पंवार, अंकुर तेश्वर, शाह अब्बास,सुजीत गुप्ता, मयंक गुप्ता, कमल नैन, अंकुर बांगड़ी, सोमवीर, सुरेश ठाकुर, आशिष श्रीवास्तव ,विजय सिंह पंवार, शाहिल खान, असगर खान, संतोष कुमार, हीरा देवी, प्रेमवती, संजय सिलवाल, वंश पंवार,केशव अरोड़ा, आदि उपस्थित रहे।

Related Post