Latest News

पौड़ी जिला पंचायत कर्मचारी आवासीय भवन टाइप-2 का लोकार्पण


प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज जनपद भ्रमण के दौरान पौड़ी में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर जिला पंचायत कर्मचारी आवासीय भवन टाइप-2 का लोकार्पण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 फरवरी, 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज जनपद भ्रमण के दौरान पौड़ी में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर जिला पंचायत कर्मचारी आवासीय भवन टाइप-2 का लोकार्पण किया। तत्पश्चात् मा. मंत्री डाॅ. रावत ने प्रेक्षागृह पौड़ी में विकासखंड खिर्सू, पाबौ व थलीसैंण के पंचायत प्रतिनिधियों (ग्राम प्रधान, सदस्य पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत) का पीएफएमएस/पीईएस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मा. मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि प्रत्येक गांव के लिए पांच योजनाओ को मुख्यरूप से शामिल किया गया है, जिसके तहत गांव का प्रवेश द्वार भव्य बनाया जाना, गांव में बेहतर यात्री शेड, पुस्कालय, पंचायत घर तथा स्कूल को बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य किया जायेगा। कहा कि समस्त जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि हर माह गांव में स्वच्छता व नशामुक्ति अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि सबसे स्वच्छ गांव को 50 हजार तथा नशामुक्त गांव को 01 लाख रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को समान्नित भी किया। मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के तीनों विकासखंडों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रधानों को चार राज्यों के प्रशिक्षण भ्रमण पर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि विकासखंड खिर्सू व पाबौ के लिए नए विकासखण्ड भवन का निर्माण कार्य जल्द किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉकों को दो-दो नई एम्बुलेंस दी गयी है और अटल आयुष्मान योजना के तहत 05 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया गया है। कहा कि जिन क्षेत्रों में थाने नहीं हैं उन क्षेत्रों में शांति व्यवस्था के लिए थाने भी खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा नारा है ‘सबका काम करना है‘‘, उन्होंने जनप्रतिनिधियों को कहा अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। कहा कि सरकार ने सभी स्कूलों को 100 प्रतिशत फर्नीचर वितरित किया है।साथ ही उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर गांव में सड़क, हर घर मे नल व हर नल में जल, बिजली कनेक्शन तथा शौचालय बनवा रहे हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन परिवारों के शौचालय नही बन पाए हैं तथा जो परिवार उज्ज्वला कनेक्शन से छूट गए हैं उन्हें चिन्हित्त कर 100 दिन में योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना प्रारम्भ की है, जिसके तहत घस्यारियों को घास दिया जाएगा। साथ ही श्रीनगर विधनसभा के अंदर लगभग 15 हजार घस्यारियों को 02 दरांती, 01 कुदाल व 01 रस्सी दी जाएगी तथा हल लगाने वाले किसानों को प्रथम फेज में खिर्सू व पाबौ को 90 प्रतिशत सब्सडी पर हल दिया जाएगा। कहा कि सरकार शाहिद के परिवार से 01 व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे रही है। कहा कि 1905 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है, जिस पर फोन कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Related Post