Latest News

रुद्रप्रयाग में 10 दिवसीय मषरूम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन।


10 दिवसीय मषरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जखोली ब्लाॅक के तैला गांव में दिया गया प्रषिक्षण।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 01 मार्च, 2021,10 दिवसीय मषरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जखोली ब्लाॅक के तैला गांव में दिया गया प्रषिक्षण। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा ं जखोली ब्लाॅक के ग्राम पंचायत तैला में एन.आर0एल0एम0 महिला समूह सहित ग्रमाीण बेरोजगार युवतियों को 10 दिवसीय मषरूम उत्पादन का प्रषिक्षण दिया गया। 10 दिवसीय निःशुल्क उद्यमिता प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अग्रणी बैक प्रबन्धक एस0के0 शर्मा व आरसेटी के निदेषक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0श्षर्मा द्वारा कहा गया कि वर्तमान परिस्थितियों में जबकि नौकरी के अवसर कम होते जा रहे हैं और बेरोजगारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। इन परिस्थिितियों में स्वरोजगार ही एक मात्र उपाय है। और वर्तमान समय में मषरूम उत्पान महिलाओं के लिए कम पैसे में शुरू किया जाने वाला व्यवसाय है। प्रशिक्षण में तीलू रौतेली पुरूष्कार से सम्मानित मास्टर टेªनर बबीता रावत मषरूम उत्पादन के तरीकों से महिलाओं को जानकारी दी वहीं ढंगरी मषरूम हेतु कम्पोस्ट तैयार करना बैग तैयार करना, सेड़ बनाना मिश्रित तथा परतीय विधि से मषरूम बैग तैयार करना सिखायी गया। जिसमें महिलाओं द्वारा खुब रूचि दिखायी गयी तथा समूहों द्वारा मषरूम उत्पादन हेतु एक पंचायत भवन में सेड़ तैयार किया गया है। आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल ,भूपेन्द्र रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय स्वरोजगार की संभाावनाओं एवं उद्यमिता विकास, समय प्रबन्धन , सहित उद्यमिता से जूड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गयी। वहीं सफल उद्यमी राकेष बिष्ट द्वारा भी प्रषिक्षणार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा कियें जिससे महिलाओं के अन्दर एक नये आत्मविष्वास का संचार देखनें को मिला। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य प्रबन्धक एफ0आई. गौचर के रुद्रसिंह राणा द्वारा एस0एच0जी0 की महिलओं को बिमा तथा सामाजिक सुरक्षा बीमा योनाओं की जानकारी दी गयी। स्वरोजगार के अवसर तलाषनें तथा स्वरोजगार करनें के लिए प्रेरित किया । वहीं समापन अवसर पर आरसेटी के निदेशक बी0के गुप्ता द्वारा कहा कि बेरोजगार युवक युवतियां स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आजिविका चला सकते। तथा स्थानीय उत्पादों और ओरगर्निक उत्पादों की और ध्यान देने की जरूरत आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे प्रषिक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के निषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर बेरोजगार युवाओं को अपने उद्यम चलाने तकनीकी जानकारियां हासिल होंगी। इस अवसर एसबी0आई0 के मुख्य प्रबन्धक कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम प्रधान तैला बीना देवी आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल,भूपेन्द्र रावत, प्रवीण कप्रवाण सहित प्रशिक्षण ले रही, धनेष्वरी देवी, अनीता देवी, कविता देवी, जानकी देवी, रवीना देवी, ललिता देवी रेखा देवी, लक्ष्मी देवी कविता देवी, राधा देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी।

Related Post