Latest News

पौड़ी कल्जीखाल में हर्षोल्लास के साथ महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया।


अन्तर्राष्टीय महिलिा दिवस के अवसर पर जनपद पौडी गढवाल के कल्जीखाल विकासखण्ड में संचालित एकीकृृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत गठित 06 आजीविका संद्यों द्वारा ब्लाॅक सभागार कल्जीखाल में हर्षोल्लास के साथ महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 मार्च, 2021, अन्तर्राष्टीय महिलिा दिवस के अवसर पर जनपद पौडी गढवाल के कल्जीखाल विकासखण्ड में संचालित एकीकृृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत गठित 06 आजीविका संद्यों द्वारा ब्लाॅक सभागार कल्जीखाल में हर्षोल्लास के साथ महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना के तहत विभिन्न उत्पादक समूहों की महिलाओ द्वारा संगोष्टी, गढवाली व्यंजन , गढवाली लोकगीत एवं लोकनृृत्य, गढवाली भाषण प्रतियोगिता, सहकारिताओ द्वारा स्टाॅल संचालन एव उत्कृृष्ट कार्य करनंे वाले चयनित दो आजीविका संद्यों का सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। ब्लाॅक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होने विकासखण्ड में आजीविका सहयोग परियेाजना द्वारा संचालित कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कल्जीखाल विकासखण्ड मे आजीविका परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के फलस्वरूप महिलाओं के समाजिक व आर्थिक जागरूकता का प्रसार हुआ है तथा महिलाएं सक्रियता के साथ सामाजिक कार्यो व स्वरोजगार के क्रिया कलापों में भागीदारी कर रही है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आवाहन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से संचालित विकास कार्यो सक्रियता से भागीदारी करने हेतु पे्ररित किया गया। एकीकृृत आजीविका सहयोग परियोजना के प्रभागीय परियेाजना प्रबन्धक, अशोक चतुर्वेदी जी द्वारा जनपद में परियेाजना के अन्तर्गत संचालित कार्यो एवं उपलब्धियो का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसके तहत गरीबतम परिवारों के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण एवं संचालित गतिविधियों से अवगत कराते हुए उपस्थित सदस्यो को स्थानीय उत्पादों के माध्यम से व्यवसाय बढाने हेतु प्रेरित तथा प्रेात्साहित किया गया।

Related Post