Latest News

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कुम्भ मेला पुलिस द्वारा एक सम्मान समारोह


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुम्भ मेला मुख्य पुलिस लाइन भल्ला कॉलेज स्टेडियम में कुम्भ मेला पुलिस द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक: 08.03.2021 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुम्भ मेला मुख्य पुलिस लाइन भल्ला कॉलेज स्टेडियम में कुम्भ मेला पुलिस द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप और औषधि वितरण के लिए केम्प लगाया गया, जिसमे लगभग 115 महिलाओं के द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच कराई गई और आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ प्राप्त की गईं। आज के मेडिकल कैम्प में राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल के Dr. अश्विन, Dr. दीपक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ Dr. मधु शाह, मेहरा नर्सिंग होम से Dr. नीता मेहरा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), सुश्रुत हॉस्पिटल से बोन डेन्सिटी चेकअप की टीम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर की फार्मेसी टीम के द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। कार्यक्रम में एक ऑटोमेटिक सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन का उदघाटन भी डॉ0 मंदिरा गुंज्याल महोदया द्वारा किया गया। इस मशीन को मुख्य कुम्भ पुलिस लाइन में निर्मित महिला पुलिस लाइन में लगाया जाएगा। इस मशीन के माध्यम से सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता के सेनेट्री पैड हर समय प्राप्त किये जा सकेंगे। इसके बाद के कार्यक्रम में आगामी कुम्भ मेला में पुलिस की सहायता के लिए नियुक्त की गई 78 महिला स्पेशल पुलिस ऑफिसर को परिचय पत्र वितरित किये गए, जिनमे काफी संख्या में साध्वियों, छात्राएँ, स्काउट गाइड के कैडेट और इनर व्हील ग्रुप की महिला सदस्यों को SPO के रूप में उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत नियुक्ति दी गई है। नियुक्त की गई सभी महिला SPO को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के अगले चरण में पुलिस परिवार की ऐसी 22 प्रतिभावान बेटियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके द्वारा पढ़ाई, खेल, चित्रकला एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कुम्भ मेला पुलिस में नियुक्त ऐसी 48 महिला पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जिन्होंने अभी कुम्भ मेला में आयोजित हुए स्नान पर्व ड्यूटियों में उच्चकोटि की ड्यूटी की है। अंत मे आईजी कुम्भ महोदय द्वारा समाज मे महिलाओं को बराबरी का दर्जा और पूरा सम्मान देने का आवाहन करते हुए और समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Post