Latest News

पौड़ी में प्रशिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक


विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 मार्च, 2021, विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें युवा कल्याण विभाग को प्रतिभाशाली खिलाडियों की प्रशिक्षण कैंपने संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। दिनांक 8 मार्च से 27 मार्च 2021 तक चलने वाले 20 दिवसीय प्रशिक्षण प्रतियोगिता में 25 बालक-बालिका फुटबॉल, टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन में प्रतिभाग कर रहे है। जिनके रहने एवं खाने आदि की समुचित व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि किसी भी प्रतिभागी को प्रशिक्षण कैंपेन के दौरान असुविधा न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को आयोजित प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु प्रशिक्षित प्रतिभागियों की प्रतियोगिता के आधार पर चयन सूची बनायेगे। प्रशिक्षण के मध्य प्रतिभागियों को आयोजित कार्यक्रम के तहत किट वितरण कराना सुनिश्चित करें। रांसी मैदान में प्रशिक्षण के अंतिम दिवस को पुरस्कार/सम्मान कार्यक्रम को यादगार बनाया जाए। इस दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन भी करायेगंे। साथ ही जनपद के नामचिन खिलाड़ी को आमंत्रित कर उन्हे भी सम्मानीत कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समुचित कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि गत खेल महाकुम्भ 2019 में अव्वल रहे 25 बालक-बालिकाओं का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। सभी प्रतिभागी 12 वर्ष से 14 वर्ष तक आयुवर्ग के है। दिनांक 8 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित प्रशिक्षण प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रात 6ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा साय 3 बजे से 6ः00 बजे तक खेल विद्या के अनुरूप किया जायेगा। सभी खेल प्रतिभागियों के बीच 24 से 26 मार्च 2021 तक आपस में प्रतियोगिता कराया जाएगा। कहा कि जो इस प्रतियोगिताओं में अब्बल खिलाड़ी को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिये चयनित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत, खेल अधिकारी अरुण बंगियाल, सहित राजेन्द्र सिंह, योगम्बर नेगी, जगदीश नेगी, प्रवीन व अन्य उपस्थित थे।

Related Post