Latest News

संस्कारित शिक्षा समय की आवस्यकता:संस्कृति विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता


संस्कृति स्कूल,गोबिन्द्पुरि ने सभी अभिभावक माताओं çके सम्मान मे विद्यालय परिसर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार,मार्च 11, संस्कृति स्कूल,गोबिन्द्पुरि ने सभी अभिभावक माताओं çके सम्मान मे विद्यालय परिसर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम मे कोविड नियमावली का पालन करते हुए महिलाओं के योगदान ,विषेशकर बच्चों की परवरिश ,परिवार के साथ ही अपने करियर मे समन्वय बनाकर चलने की योग्यता को सराहा गया। इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने कार्ड मेकिंग के जरिये महिला दिवस पर अपनी अभिव्यक्ति को कला के माध्यम से प्रदर्शित किया। सभी अभिभावक माँ व उनके बच्चे एक ही तरह की वेशभूषा मे आये। इस अवसर पर संस्कृति स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता आर दीवान ने महिला दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा की सं 1975 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हर वर्ष कामकाजी महिलाओं के सम्मान मे यह दिन मनाया जाता है। उन्होने कहा की आज महिलायें सैन्य बलों,अन्तरिक्ष,कॉरपोरेट,सूचना प्रौधोगीकी,खेल,राजनीती,कृषि,सार्वजनिक वाहन प्रचालन,पर्वतारोहण आदि पुरुष केंद्रित क्षेत्रों मे सफलता पूर्वक कार्य कर रही है। कार्ड प्रतियोगीता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।स्कूल प्रबंधक दिव्या पन्जवानी ने कहा की नारी को देवी के स्वरुप मे भारतीय सभ्यता मे पूजा जाता है ।कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य व समस्त शिक्षिकाये इस अवसर पर मौजूद थी। -

Related Post