Latest News

महिलाओं का हुनर, दम व उत्साह दिखा रस्सा कस्सी में


चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउडेशन व पहल संस्था हिमालया के सौजन्य से तृतीय चिरबटिया विंटर पर्वतीय हाफ मानसून मैराथन का सफल आयोजन

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 14 मार्च 2021 चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउडेशन व पहल संस्था हिमालया के सौजन्य से तृतीय चिरबटिया विंटर पर्वतीय हाफ मानसून मैराथन का सफल आयोजन किया गया। यह दौड़ गांव के लिये, ग्रामीणों के द्वारा, गांव में आयोजित की गई। मैराथन दौड का शुभारम्भ मा0 विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिह चैधरी व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने किया गया। विधायक रुद्रप्रयाग ने कहा कि विगत एक वर्ष से ग्रामीण बेसबरी से चिरबटिया उत्सव का इंतजार कर रहे थे, जो कि आज पूर्ण हुआ है। कहा कि मन मे उत्साह और दृढ़ इच्छाशक्ति से सब कुछ सम्भव है। जिलाधिकारी मनुज गोयल कार्यक्रम की भव्यता, ग्रामीणों के उत्साह व रोमांच को देखकर गद गद हो गए है। कहा कि जो आज शक्ति युवाओं में कार्यक्रम के अवसर पर देखने को मिल रही है, वह गांव के विकास के लिए आवश्यक है तथा परिलक्षित हो रही है। मैराथन दौड़ ,आठ वर्ग में आयोजित की गई जिसमें 03 कि0मी महिला व पुरूष, 05 कि0मी0 में महिला व पुरूष वर्ग, 10 किमी0 महिला व पुरूष व 21 किमी0 मैराथन दौड गांव के पुरुष वर्ग के लिये आयोजित की गई। 21 किमी0 मैराथन दौड में किशन सिंह ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय व अनूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर बालिका वर्ग में ममता ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय व मंगला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर बालक वर्ग में रविन्द्र ने प्रथम, अनिल ने द्वितीय व नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 05 किमी0 पुरुष वर्ग में तुषार रावत ने प्रथम, आशीष ने द्वितीय व रविन्द्र ने तृतीय स्थान के साथ ही 05 किलोमीटर महिला वर्ग मे सरस्वती राणा ने प्रथम, शिवानी रावत ने द्वितीय व शिवानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related Post