Latest News

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक


केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 मार्च,2021, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुई। जिसमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने और विद्यालय में जरूरी सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की मौजूद शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षण कार्यो की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को अंतराष्ट्री छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम ¼program for international students Assessment-PISA½ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का रिजल्ट उपलब्ध कराने को कहा। छात्रों के सर्वागीण विकास पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा के साथ-साथ नियमित खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं बच्चों का मेडिकल चैकअप कराने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में ई-लर्निंग साफ्टवेयर खरीदने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी अध्यापकों के पदों पर संविदा से नियुक्ति करने हेतु शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में दिब्यांगजनों हेतु सुविधाजनक शौचालय निर्माण तथा प्राइमरी कक्षाकक्ष का साइज बढाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए छात्र संख्या बढाने पर भी जोर दिया। विद्यालय के भवन निर्माण हेतु केवीसी मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव को परस्यू करने की बात कही ताकि विद्यालय भवन का जल्द निर्माण शुरू हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं की जानकारी ली तथा बच्चों के पठन पाठन के लिए जरूरी आवश्यकताओं हेतु अभिभावकों को भी अपने सुझाव देने को कहा। उन्होंने प्रधानाचार्य को हर महीने अभिभावकों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक करने के निर्देश दिए। वीएमसी की महत्वपूर्ण बैठक में सदस्य के तौर पर नामित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

Related Post