Latest News

हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी ने पीसीपीएनएडीटी समिति की बैठक ली


मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने पीसीपीएनएडीटी समिति की बैठक अपने कार्यालय में ली।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने पीसीपीएनएडीटी समिति की बैठक अपने कार्यालय में ली। बैठक में सलाहाकार समिति के सदस्यों से एक्ट का कड़ाई से पालन कराये जाने के लिए सीडीओ द्वारा समिति सदस्यों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।  उन्होंने कहा कि पंजिकृत सक्रिय डायग्नोस्टिक केंद्रोे की मासिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप् से निश्चित तिथि पर प्राप्त की जाये साथ ही सेंटरों से प्राप्त रिपोर्ट बैठक में भी प्रस्तुत की जाये। संदिग्ध सेंटरों पर प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण किया जाये जिसकी रिपोर्ट आख्या सहित प्रत्येक बैठक में प्रस्तुत की जाये। सेंटरों पर मूलभूत सुविधाओं को क्लीनीकल स्अेबलिशमेंट एक्ट के तहत पूर्ण कराया जाय। जनपद के समस्त पंजिकृत डायग्नोस्टिक सेंटरों की जिओ टेगिंग करने की सहमति समिति की बैठक में बनी। जिसको आमजन के हित में प्रसारित किया जायेगा। जो भी सेंटर मानकों को पूर्ण करते हैं और नियमानुसार कार्य करते हैं उन्हें भी समिति के माध्यम से पुरस्कृत किये जाने पर सहमति बैठक में बनी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अजय कुमार, डाॅ शशिकांत, समिति सदस्य श्रीमती अर्चना जिला सूचना अधिकारी, श्रीमती रश्मि चैहान, डाॅ दिपेश, फरमूद अली, श्रीमती सरिता भट्ट, श्याम प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post