Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी संचालित सर्च आॅपरेशन एवं राहत कार्यो का निरीक्षण


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी संचालित सर्च आॅपरेशन एवं राहत कार्यो का निरीक्षण करते हुए एनटीपीसी को तपोवन टनल एवं बैराज से मलवा निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 18 मार्च,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी संचालित सर्च आॅपरेशन एवं राहत कार्यो का निरीक्षण करते हुए एनटीपीसी को तपोवन टनल एवं बैराज से मलवा निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। तपोवन टनल के भीतर से मक रिमूवल और डिवाटरिंग कार्यो का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने टनल के भीतर रेस्क्यू टीम की सुरक्षा के दृष्टिगत सायरन सिस्टम को रेग्यूलर चैक करने के निर्देश दिए। वैराज साइड पर भी मलवे में लापता लोगों की खोजबीन कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी ने एनटीपीसी को वैराज साइड से मलवा निस्तारण हेतु तेजी से काम करने के निर्देश दिए ताकि बारिश होने पर कोई समस्या न हो। वही झूलापुल का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 22 मार्च तक भंग्यूल तथा 28 मार्च तक जुग्जू में ब्रिज निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। जुवाग्वाड के ग्रामीणों द्वारा इलेक्ट्रोनिक ट्राॅली के बजाय झूलापुल बनाने की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी ने जुवाग्वाड में झूलापुल निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति हेतु शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जुग्जू, भंग्यूल तथा जुवाग्वाड में अभी मैनुअल ट्राॅली से आवागमन सुचारू है। वही रैणी में ऋषि गंगा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बीआरओ द्वारा बैली ब्रिज निर्माण पूरा कर 5 मार्च से वाहनों का आवागमन सुचारू कर लिया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तपोवन रितविक कंपनी कार्यालय में एनटीपीसी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सर्च आॅपरेशन में तेजी लाने तथा प्रभावित लोगों में शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभी तक जिन शवों की शिनाख्त की गई है जिला प्रशासन द्वारा उन सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा वितरण किया जा चुका है परन्तु एनटीपीसी द्वारा इसमें वांछित प्रगति परिलक्षित नही हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने एनटीपीसी को तहसील प्रशासन से समन्वय करने के निर्देश दिए। ताकि प्रभावित लोगों को समय मुआवजा मिल सके। वही जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन अधिकारी को एसडीआरएफ के साथ मिलकर पुनः एक बार ड्राॅन कैमरे की मदद से नदी किनारे सर्च अभियान चलाने और जहाॅ पर भी संभावना लगे वहाॅ पर ग्राउंड लेवल पर सर्च करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आईटीबीपी के अधिकारियों से ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील के बारे में भी जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि झील से पानी की निकासी सामान्य बनी हुई है।

Related Post