Latest News

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में औषधीय पादप महाकुंभ 2021 शुरू


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के अंतर्गत भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ 2021 में दून विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरेन्द्र सिंह सूथर ने गंगा सहित तमाम नदियों में औषधीय कारकों द्वारा होने वाले प्रदूषण पर विशेष वक्तव्य दिया!

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार ,गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के अंतर्गत भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ 2021 में दून विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरेन्द्र सिंह सूथर ने गंगा सहित तमाम नदियों में औषधीय कारकों द्वारा होने वाले प्रदूषण पर विशेष वक्तव्य दिया! उन्होंने अपने शोधकार्य द्वारा बताया कि किस तरह इन औषधीय कारकों की सूक्ष्म मात्रा में भी उपस्थिति जलीय जीवों के लिए हानिकारक है! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात कुमार सेंगर ने भी प्राचीन काल के मानव के पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला! औषधीय पादप महाकुम्भ के मुख्य आयोजक एवं भेषज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो सत्येंद्र कुमार राजपूत ने पर्यावरण एवं नदियों को जान बूझ कर दूषित करने वाले लोगों के प्रति कठोर कार्यवाही करने की इच्छा व्यक्त की ! कार्यक्रम के संचालक विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. ऋषि कुमार शुक्ल ने किया तथा श्री राहुल सिंह कार्यक्रम के आयोजक ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर भेषज विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ.प्रिंस प्रशांत शर्मा, डॉ. अभिषेक बंसल, रवि प्रताप, बलवंत सिंह रावत, डाॅ नरेश कुमार रांगरा, डॉ राधिका नागरथ, डॉ.रोहित भरद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Related Post