Latest News

सिरोखोमा गांव में संचालित 7 दिवसीय मौन पालन कार्यक्रम का शनिवार को समापन


गोपेश्वर के तत्वाधान में तथा उद्यान विभाग के सहयोग से सिरोखोमा गांव में संचालित 7 दिवसीय मौन पालन कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 मार्च,2021, सर्वोदय की परिकल्पना के तहत सीपी भट्ट पर्यावरण विकास केन्द्र दशोली ग्राम स्वराज मंडल गोपेश्वर के तत्वाधान में तथा उद्यान विभाग के सहयोग से सिरोखोमा गांव में संचालित 7 दिवसीय मौन पालन कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले काश्तकारों को मौन पालन के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षिणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मौन पालन बाॅक्स वितरित किए। सिरोखोमा गांव में 9 से 16 मार्च तक 22 काश्तकारों को मौन पालन का प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी के सिरोखोमा गांव पहुॅचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाधिकारी ने काश्तकारों को प्रेरित करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे अपनाकर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। इसमें कम लागत और कम पूंजी लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। शहद का अच्छा उत्पादन होने पर इसकी ब्रान्डिग कर अच्छी आजीविका अर्जित की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौन पालन के इच्छुक काश्तकारों को प्रशिक्षण के साथ साथ सब्सिडी पर मौन बाक्स भी उपलब्ध किए जा रहे है। कहा कि मौन पालन पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं फसल उत्पादन में वृद्धि करने में भी सहायक होता है। उन्होंने काश्तकारों को मौन पालन के साथ फूलों की खेती एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं का भी लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने काश्तकार धमेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, होशियार सिंह, गजेंद्र सिंह, दौलत सिंह, नारायण सिंह, बिन्दु देवी, सुनीता देवी, नौमा देवी, गुड्डी देवी तथा कुंदनी देवी को मौन बाक्स एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Related Post