Latest News

कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनवाना ही मेरा पहला लक्ष्य


कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार देहरादून से हरिद्वार पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चोक पर कांग्रेस नेता संजीव चौधरी का रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने फ़ुल मालाओं से,ढोल बजाकर व आतिशबाज़ी कर ज़ोरदार स्वागत किया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार देहरादून से हरिद्वार पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चोक पर कांग्रेस नेता संजीव चौधरी का रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने फ़ुल मालाओं से,ढोल बजाकर व आतिशबाज़ी कर ज़ोरदार स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनवाना ही मेरा पहला लक्ष्य है और प्रदेश व केन्द्रिय नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ मुझको पार्टी की सेवा करने का मोका दिया है मै उस पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करूँगा और चौधरी ने कहा राज्य मे बदलाव की लहर चल रही है नेतृत्व परिवर्तन से भाजपा के पाप धुलने वाले नही है विधान सभा चुनाव ने कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही भाजपा सरकार के सभी घोटालो को उजागर किया जाएगा कुम्भ कराने मे सरकार पुरी तरह फ़ेल साबित हुई है और कुम्भ मे भी बहुत बड़ा घोटाला हुआ है चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के शहीदो के सपनो को चकनाचुर कर दिया है राज्य मे भय,भूख व भ्रष्टाचार का बोल बाला है राज्य की जनता ख़ुद को ठगा महसूस कर रही है झूठे व लोकलुभावने वादे कर सरकार मे आने के बाद भाजपा ने जनता की ओर पलट कर नही देखा और अब जनता ने भी कांग्रेस की सरकार बनाने का बन बना लिया है आज व्यापारी,मज़दूर व किसान सब परेशान है पलायन के चलते गाँव के गाँव ख़ाली हो रहे हैं पर भाजपा बस सत्ता के नशे मे चुर हो कर तानाशाही तरीक़े से सरकार चला रही है आगामी चुनाव मे भाजपा अपना धरातल तलाशने को मजबूर हो जाएगी । स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से भेल श्रमिक नेता राजवीर चौहान,महिला ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विमला पांडे,वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा,युवा नेता दिग्विजय शर्मा,युवा नेता,विकास बोरा राजु कुमार,युवा नेता,प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस अमन कुमार,वरिष्ठ नेता सतवीर चौधरी,अनिल तेश्वर,विरेंद्र शर्मा,संतोष यादव,नवीन राव,सुनील काँगड़ा,अमित,राजन,सगर,दीपक पहवाल,राजा,रितिक,सुनील यादव,गन्नु,गोतम,कृष्णा,रिश्व,सुमन,नफ़े सिंह,चंदकांता,सुनिता शर्मा,पुष्पांजलि साहू,राशि सिंह,बलवंत सिंह नेगी,आरएस पाल,सुमन,भगवान तोमर,राजेंद्र धिमान,आरएन उपाध्याय अनिल सिंह,राघवानंद,एसएस चोबे,विपिन राणा,दीपक काला,जगदीप भारद्वाज,विजय धिमान,मिथिलेश वर्मा,अरविंद कुमार,वीर सिंह,शिवम् त्यागी व वीर सिंह आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

Related Post