Latest News

चमोली क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई


सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दरवार में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, भूमि मुआवजा, पीएम आवास, गौरादेवी कन्याधन आदि से जुड़ी 11 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 11 नवंबर,2019 सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दरवार में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, भूमि मुआवजा, पीएम आवास, गौरादेवी कन्याधन आदि से जुड़ी 11 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की। जन सुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल सिंह कठैत, चन्द्र मोहन सिंह सहित जाखणी के ग्रामवासियों ने जाखणी मोटर मार्ग का दुबारा से सर्वे कराने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि जाखणी ग्राम सभा के लिए स्वीकृत सड़क की जो सर्वे की गई है, उससे गांव वालों को लाभ नही मिल पा रहा है। कहा कि गांव वाले अपनी जमीन भी देने को राजी है। ग्राम वासियों ने स्वीकृत सड़क को जाखणी होते हुए जेसिंग धार से काण्डा तोक को जोड़ने की बात रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम घाट को पीएमजीवाई के साथ मौका मुआयना कर तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मैठाणा निवासी चन्द्र प्रकाश ने एनएच चैडीकरण में उनकी भूमि और भवन का मुआवजा गोल खाता होने की वजह से मुआवजा राशि किसी अन्य व्यक्ति को भी मिलने से आपत्ति दर्ज की। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि का मुआवजा निर्धारित मानकों के अनुसार वितरण किया गया है तथा किसी भी आपत्ति के लिए आॅबिट्रेशन कोर्ट में अपील की जा सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने रूद्रनाथ मंदिर के लिए 11.6 लाख की पंचगंगा-रूद्रनाथ पेयजल योजना का प्रस्ताव जल निगम द्वारा अभी तक आॅनलाईन न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पेयजल योजना की स्वीकृत के 20 नंवबर तक आॅनलाईन आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियंता को दिए। टंगसा के सरपंच ने राइका टंगसा से 2016 में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने की शिकायत दर्ज की। वही मैठाणा के विरजू लाल ने पीएम आवास चाहने हेतु गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में डीएफओ अमित कंवर, सीएमओ डा0 केके सिंह, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, जीएम डीआईसी डा0 एमएस सजवाण, टीओ दीपक चन्द्र भट्ट सहित सड़क, शिक्षा, वन, समाज कल्याण, पेयजल, कृषि, उद्यान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post