Latest News

पौड़ी रा0इ0का0 मन्जाकोट चौरास में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस


जल हमारा मूलभूत संसाधन है और इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असम्भव है ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी, जल हमारा मूलभूत संसाधन है और इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असम्भव है । किन्तु बहुत तेजी से हमारे प्राकृतिक जल स्रोत सूखते जा रहे है जो चिंता का विषय है। रा0 इ0 का0 मन्जाकोट चौरास में विश्व जल दिवस को छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा मनाया गया। जिसके तहत छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार उनियाल द्वारा जल संरक्षण का महत्व समझाया गया । शिक्षक धीरेन्द्र भंडारी द्वारा जल के महत्व को छात्रों को बताया गया। डा0 अशोक कुमार बडोनी द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों के तेजी से घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की गयी। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र भंडारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन मदन मोहन रावत व देवेन्द्र सिंह रमोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक व विद्यालय के प्रधानाचार्य कलम सिंह रावत द्वारा जल ही जीवन है विषय पर सम्बोधन किया गया। मनीष चमोली,पुष्पा चौहान, अमिता नेगी ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नाकरानंद घिल्डियाल ने की जिनके द्वारा जल को बचाने का आह्वान किया गया। तथा इस वेशकीमती ससाधन को बचाने की अपील की गयी। छात्रा नेहा द्वारा जल संरक्षण पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। अन्य छात्रों नितिन, सेजल, स्वाती, प्रिया, सूरज आदि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। सभी छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम में मनीष चमोली व मनोज उनियाल ने निर्णायक की भूमिका निभायी।

Related Post