Latest News

अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर योग जागरुकता शिविर


योग शिविर में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 23 मार्च, 2021, विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर योग जागरुकता षिविर का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना द्वारा योग के महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ ही षिविर में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि शैली प्रजापति ने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत अगस्त्यमुनि के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में योग षिविर का आयोजन किया गया। बताया कि षिविर में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को विभिन्न योग मुद्राएं जैसे अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, कपालभाति इत्यादि का अभ्यास करवाया गया। कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा स्थानीय सुपरवाइजरों द्वारा ग्रामीणों को वर्तमान अस्वस्थ जीवनषैली के दौर में योग पर ध्यान देने की सलाह दी गयी। इस दौरान उनके द्वारा बच्चों को मोबाइल इत्यादि चीजों पर समय बर्बाद न करते हुए उन्हें भी बाहर खेले जाने वाले खेलों पर ध्यान देने की सलाह दी गयी।

Related Post