Latest News

पौड़ी शरदोत्सव 2019 का विधिवत ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया।


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज पौड़ी शरदोत्सव 2019 का विधिवत ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि शरदोत्सव ऐसा स्वरूप लें कि बाहर से भी लोग यहां आयें और यहां आकर रहें। कहा कि पौड़ी में आयोजित होने वाले शरदोत्सव को इस तरह विकसित करें कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ व्यवसायिक प्रगति भी हो।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 11 नवम्बर, 2019 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज पौड़ी शरदोत्सव 2019 का विधिवत ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि शरदोत्सव ऐसा स्वरूप लें कि बाहर से भी लोग यहां आयें और यहां आकर रहें। कहा कि पौड़ी में आयोजित होने वाले शरदोत्सव को इस तरह विकसित करें कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ व्यवसायिक प्रगति भी हो। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर बोलते हुए कहा कि बेटियों पर भरोसा व विश्वास करते हुए उन्हें सकारात्मक सोच प्रदान करंे। कहा कि जनपद देहरादून में 05 नवम्बर, 2019 को लगभग एक लाख 28 हजार लोगों द्वारा मानव श्रंृखला बनाकर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर संकल्प लिया गया। उन्होंने जनपद को साफ-सुथरा बनाने हेतु इस संकल्प में जुड़ने को कहा। वहीं नशा मुक्ति पर बोलते हुए बच्चों को नशे से बचने को कहा तथा अभिभावकों को बच्चों पर ध्यान देने की बात कही। कहा कि ल्वाली झील का टैण्डर हो चुका है 10 दिन के भीतर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। कहा कि एन.सी.सी. एकेडमी के लिए पैंसा दे दिया गया है, जो बहुत जल्दी बन जायेगी। एन.सी.सी. एकेडमी बनने से लगभग 36 हजार छात्र यहां आयेंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीता माता सर्किट पौड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके तहत फलस्वाड़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जायेगा, जिसकी पहचान देश-दुनिया में होगी। जिस प्रकार देश व दुनिया के लोग यहां धाम यात्रा के लिए आते है, ठीक उसी तरह पूजनीय माता सीता के भूसमाधि स्थल में बनने वाले भव्य मंदिर के दर्शन के लिए देश-दुनिया के कोने-कोेने से श्रद्धालु आयेंगे। उन्होंने लोगों को मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक गांव के हर घर से एक शिला, एक मुट्ठी अपने खेत की मिट्टी और 11 रूपये दान करने को कहा। कहा कि मंदिर निर्माण में जन सहभागिता जरूरी है। कहा कि देवप्रयाग से वे स्वयं मंत्रीगणांे एवं उच्चाधिकारियों के साथ पदयात्रा कर फलस्वाड़ी में माता सीता के मंदिर आयेंगे। कहा कि माता सीता का भव्य मंदिर बनने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या बढेगी। मा. मुख्यमंत्री ने नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी की मांग पर जिलाधिकारी को नगर में वाहन पार्किंग के लिए भूमि हेतु सर्वे कर चिन्ह्ति भूमि का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास, उत्तराखण्ड सरकार डाॅ. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली एवं पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। इससे पूर्व मा. मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद् पौड़ी गढ़वाल द्वारा नव निर्मित बहुउद्देश्य भवन, गेस्ट हाउस/कर्मचारी निवास का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया तथा नगर पालिका कार्यालय एवं बहुउद्देश्य भवन का निरीक्षण भी किया। वहीं सर्किट हाउस में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुखों एवं जिला पंचायत सदस्यों ने मा. मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भंेट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीति युवाओ की हो गई है लेकिन उमंग, उत्साह और अनुभव की कमी है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत को कहा कि इन प्रतिनिधियों को 02 दिवसीय प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा। प्रशिक्षण मंे अनुभवी/दक्ष लोगों सहित सचिवालय के अधिकारी रहेंगे। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार राज्य में पारदर्शी सरकार की तर्ज पर कार्य करने को कहा। इस मौके पर नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि/पदाधिकारियों द्वारा लाये गये बुके में प्लास्टिक रेपर पाये जाने पर मा. मुख्यमंत्री ने तत्काल प्लास्टिक हटाने को कहा। साथ ही कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के निराकरण हेतु सभी अपने दायित्वों का निर्वह्न करें तथा पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करते हुए साफ-सुथरा बनाये रखें। शिष्टाचार भेंट करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना देवी, ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, कल्जीखाल बीना राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी, यमकेश्वर आशा भट्ट, कोट पूर्णिमा नेगी, नैनीडांडा प्रशान्त, पोखड़ा प्रीति, थलीसैंण मंजू देवी, जिला पंचायत सदस्य गणेश सिंह, पुष्पा देवी, हेमलता, आरती नेगी सहित अन्य नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल थे। रामलीला मैदान में आयोजित पौड़ी शरदोत्सव कार्येक्रम में भाजपा अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, पार्टी पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मातबर सिंह रावत, राजेन्द्र टम्टा, ओमप्रकाश जुगरान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कंुवर, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप राय, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, डी.एस. नेगी, सीओ अनिल जोशी, एपीडी सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा सहित नवनिर्वाचित प्रतिनिधि/पदाधिकारी, प्रिंट व मीडिया एवं जन समूह मौजूद था।

Related Post