Latest News

कुम्भ मेला पुलिस एवमं पैरामिलिट्री जवानों ने  कर्तव्य निष्ठा ओर  सर्वोत्तम योगदान की  शपथ ली


 हरिद्वार कुम्भ के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार ने हरकी पौड़ी पर  पूजा अर्चना की, तदपश्चात कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण करायी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

      हरिद्वार कुम्भ के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार ने हरकी पौड़ी पर  पूजा अर्चना की, तदपश्चात कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण करायी। हर की पेडी भ्रमण के पश्चात  डीजीपी महोदय द्वारा  मेला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया, जहां संचार, सीसीटीवी निगरानी, 1902 हेल्पलाइन सिस्टम सहित अनेक कक्षों का भ्रमण किया। अपने भृमण के दौरान CCTV नेटवर्क के बारे में डीजीपी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर को निर्देशित किया गया कि पार्किंग, होल्डअप्स और घाटों पर लगे कैमरों की अलग-अलग कैटेगरी बनाकर उनका वीडियो आउटपुट कैटेगरीवार एक जगह पर दिखाने की व्यवस्था की जाए।

Related Post