Latest News

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा


पर्यटन, संस्कृति, सूचना एवं नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने गोपेश्वर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 अप्रैल,2021, पर्यटन, संस्कृति, सूचना एवं नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने गोपेश्वर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई विभाग बिना जिलाधिकारी की अनुमति के बद्रीनाथ में कोई भी निर्माण कार्य न करें। साथ ही सभी विभाग मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए एकरूपता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि मास्टर प्लान के प्रोजेक्ट के साथ किसी भी निर्माण कार्य की ओवरलैपिंग न हो। पर्यटन सचिव ने कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत अभी 10 प्रोजेक्ट पर कार्य प्रस्तावित है जिसे तीन साल में पूरा किया जाना है। बद्रीनाथ में सीजन के हिसाब से देखा जाए तो यहाॅ पर प्रस्तावित कार्यो को पूरा करने के लिए तीन साल में 18 महीने का ही समय मिलेगा। इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित कार्यो को पूरा किया जाना है। उन्होंने विद्युत, पेयजल, सिवरेज, सिंचाई, नमामि गंगे आदि विभागीय अधिकारियों को प्रस्तावित प्रोजेक्ट के साथ विभाग की प्रत्येक यूटिलिटी की स्वयं मैपिंग करने के निर्देश दिए और सर्विस यूटिलिटी के हिसाब से कही पर रिडिजाइन की जरूरत हो तो समय से संज्ञान में लाने को कहा।

Related Post