Latest News

पौड़ी प्रभारी मंत्री विशन सिह चुफाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली


प्रदेश के पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, ग्रामीण निर्माण, जनसंख्या एवं जनपद पौड़ी प्रभारी मंत्री विशन सिह चुफाल ने आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 3 अप्रैल 2021, प्रदेश के पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, ग्रामीण निर्माण, जनसंख्या एवं जनपद पौड़ी प्रभारी मंत्री विशन सिह चुफाल ने आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होने गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की जिला योजना के कार्य प्रगति एवं पेयजल व जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होने जनपद के विकास खण्डोें के चिन्हित क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी ली। वनाग्नि को नियंत्रण में जन सहयोग लेने को कहा। जबकि उन्होने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना आपकी एवं हमारी जवाबदेही है। सभी को जन सहभागिता के रूप में कार्य करने को कहा। प्रभारी मंत्री श्री चुफाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की जिला योजना में शासन से अवमुक्त धनराशि 7986 लाख के सापेक्ष समस्त विभागों को आबंटित धनराशि का शत प्रतिशत खर्चा किया गया। वहीं जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने प्रोजेक्टर के माध्यम से क्रम वार विभागों को आबंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य प्रगति की जानकारी दी। उन्होने जनपद में जिला योजना के तहत की गई अभिनव कार्यो से भी मा0 मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होने बासा होम स्टे, कण्डोलिया थीम पार्क, कुकुट पालन, मत्स्य पालन, बागवानी, न्यूट्री गार्डन, पाॅलीहाउस सहित जनपद किये गये अन्य अभिनव कार्य की जानकारी दी। वहीं उन्होने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत जनपद में की गई अभिनव कार्य घौर की पहिचाण, नौनी कु नौ, से अवगत कराया। जिस पर मा0 मंत्री ने उक्त कार्य की सराहना की।

Related Post