Latest News

जिलाधिकारी ने पौड़ी में राजस्व स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक ली


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में राजस्व स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक ली

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 05 अपै्रल, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में राजस्व स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि एक संयुक्त टीम बनाकर पैट्रोल पम्प, खाद्यान्न गोदाम, गैस एजेंसी, सस्ता गल्ला दुकानों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमावली व अधिनियम के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वह्न करें। उन्होंने प्रमुख मुकदमों को कम करने के लिए उपजिलाधिकारी, अभियोजन अधिकारी एवं पटवारियों को तहसील स्तर पर रोस्टर बनाकर प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर राजस्व निरीक्षक चैकियों का निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत प्राथमिकता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राजस्व में कम वसूली को लेकर नाराजगी जताते हुए नगर निगम कोटद्वार, नगरपालिका पौड़ी व श्रीनगर के संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया।

Related Post