Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन/टीकाकरण कार्यक्रम की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन/टीकाकरण कार्यक्रम की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 06 अपै्रल, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन/टीकाकरण कार्यक्रम की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होंने विकासखण्ड वार वैक्सीनेशन/टीकाकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन/टीकाकरण कार्यक्रम चलाने हेतु साप्ताहिक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करंे। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का रोस्टर बनाकर वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि ब्लाक स्तर पर चलाए जा रहे सभी टीकाकरण की सेशन साइट की जानकारी लाभार्थियों को होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमओ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों की भी जानकारी ली तथा टीकाकरण से छुटे हुए कतिपय अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रेस कर टीका लगवाने निर्देश दिए। कहा कि सभी जल्द से जल्द टीका लगवाना सुनिश्चित करें, कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रहे, इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर पौड़ी में अधिकारी तथा कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन टीकाकरण हेतु दो दिन के भीतर कैंप लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक समस्त विकास खंडों में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परिसर में ही उपयुक्त स्थल पर टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधि अन्य लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित कर सके इस हेतु उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु सुगम सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक टीकाकरण कर बढ़ोतरी लाने को कहा गया।

Related Post