Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश


राजस्व प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों को लंबित राजस्व मामलों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 09 अप्रैल, 2021, राजस्व प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों को लंबित राजस्व मामलों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील स्तर पर निस्तारण की जाने वाली कार्यवाही को अनावश्यक उनके कार्यालय को न भेजे जाने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभागार में राजस्व स्टाफ के तहत जिला व तहसील स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पटवारी चैकियों सहित तहसील दिवस, फौजदारी वादों, संग्रह से संबंधित, आपदा, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय कार्यवाही, संदर्भों की प्राप्ति उनके निस्तारण व अवशेष विवरण, चरित्र सत्यापन, अवैध खनन, उप खनियों से प्राप्त रायल्टी, वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच, आबकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा के अंतर्गत जारी होने वाले प्रमाण-पत्रों के विवरण, भूतपूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी ली तथा उनके समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर अनावश्यक व निर्धारित तिथि के बाद अवशेष प्रकरणों की जिम्मेदारी संबंधित पटल कार्मिक की होगी इसलिए प्राप्त शिकायतों को अविलंब कार्यवाही में लाया जाए। ताकि समय से शिकायतों का निराकरण हो सके। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर से प-20 का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने, लंबित पेंशन प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करने, तहसील स्तर से अप्राप्त वन पंचायतों की सूचना उपलब्ध कराने, नगर पालिका व पंचायतों से संबंधित आख्या निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ही उपलब्ध कराने, उप जिलाधिकारियों द्वारा उनके स्तर से तहसीलों में ली जाने बैठक का कार्यवृत्त उपलब्ध कराने सहित राजस्व वादों के निस्तारण हेतु अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तहसील स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों को अनावश्यक उनके कार्यालय में न भेजा जाए। ऐसे मामलों का तहसील स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त पटवारी चैकियों की मरम्मत करने आदि संबंधी आख्या मंगलवार तक उपलब्ध कराने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया।

Related Post