Latest News

पौड़ी/यमकेश्वर गरूड चट्टी, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही


जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देश पर आज जनपद के यमकेश्वर तहसील अन्तर्गत गरूड चट्टी, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/यमकेश्वर/दिनांक 10 अप्रैल 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देश पर आज जनपद के यमकेश्वर तहसील अन्तर्गत गरूड चट्टी, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही को दृष्टिगत रखते हुए, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर संदीप कुमार तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिह नेगी ने संयुक्त निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने गरूड चट्टी में स्थापित स्वस्थ्य विभाग की चैक पोस्ट का अवलोकन करते हुए बाहर से आ रहे लोगों की आरटी पीसीआर टेस्ट हेतु सैंपलिंग लेने तथा समुचित जानकारी रजिस्टर पर मेन्टन करने आदि कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आने वाले लोगों की सैंपलिंग अनिवार्य रूप लेते हुए, उनकी पता आदि तथा टेªवलिंग हिस्ट्री भी रजिस्टर पर दर्ज करेंगे। इसके उपरांत उन्होने चिन्हित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। नीलकण्ठ, पर्यटक सुविधा केन्द्र, फूलचट्टी सहित नदी तटीय क्षेत्रों में राफ्टिंग स्थलों का निरीक्षण कर पर्यटकों एवं संचालकों, व्यवसायियों को कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा। उन्होंने मास्क एवं सेनीटाइज एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन करने को कहा। साथ ही उपजिलाधिकारी ने जनपद में प्रवेश स्थलों पर तैनात अधिकारी एवं कार्मिक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना आरटी पीसीआर जांच एवं सैंपलिंग के प्रवेश न कर पाये। सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु जागरूक भी करें। इस अवसर पर प्रबंधक गढ़वाल मण्डल सत्यपाल सिह विष्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post