Latest News

पौड़ी ने जिलाधिकारी वैक्सीनेशन टीम को फुलों की गुलदस्ता भेंट कर सम्मानीत किया।


जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोट पहुंचे जहां उन्होने वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए टिकाकरण को पहुंचे लोगों तथा वैक्सीनेशन टीम को फुलों की गुलदस्ता भेंट कर सम्मानीत किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/कोट/दिनांक 11 अप्रैल 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोट पहुंचे जहां उन्होने वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए टिकाकरण को पहुंचे लोगों तथा वैक्सीनेशन टीम को फुलों की गुलदस्ता भेंट कर सम्मानीत किया। उन्होने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर वैक्सीनेशन हेतु लक्षित लोगों को समय पर पहुंच कर अपने टिकाकरण कराने को कहा। कहा इस महामारी के खिलाफ बचाव हेतु अभियान में जागरूकता एवं सावधानियां के साथ मुकाबला करना है। वहीं अपर मुख्य चिकित्सधिकारी को कहा कि दिनांक 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में चलाये जाने है। जिसमें सभी को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना है। कोरोना संक्रमण को लेकर जनमानस में जागरूकता की अधिक से अधिक जानकारी हो इसके लिए सभी को सहयोग की जरूरत है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड कोट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में हो रहे टीकाकरण की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन टीकाकरण में लगे डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की बेहतर कार्य करने पर उनकी सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने टीका लगवाने आये लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों का पुष्प देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का निरीक्षण कर टीकाकरण लगवाने आए लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में संबंधित अधिकारियों से वैक्सीनेशन टीकाकरण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोविड काल से लेकर अब तक स्वास्थ्य कर्मचारी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक तोमर ने बताया कि 8 अप्रैल तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में प्रथम व दूसरे चरण को मिला कर 3161 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Related Post