Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने राजकीय उद्यान कोठियाल का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को राजकीय उद्यान कोठियाल का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 12 अप्रैल,2020, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को राजकीय उद्यान कोठियाल का निरीक्षण किया। यहां पर कलेक्शन वैन, कैनोपी, मिस्ट चैंबर का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर उद्यान से जुडी स्वरोजगार योजनाओं को बढावा देने तथा क्षेत्र को पर्यटन की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। राजकीय उद्यान कोठियालसैंण को पर्यटन से जोडने के लिए उद्यान विभाग द्वारा कैनोपी तैयार की गई है। यहां पर बैठने के साथ-साथ तरह तरह के पुष्प, गमले और स्थानीय उत्पादों को रखने की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ साथ जनपद के लोगों को भी स्थानीय उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी। वहीं उद्यान विभाग द्वारा जिला योजना के अंतर्गत मिस्ट चेंबर का निर्माण किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पुष्प, फल, औषधीय पौधों की कटिंग ध्कलम लगाकर पौधे तैयार किये जाएंगे। मिस्ट चेंबर में अच्छी नमी रहती है जिससे प्लांट बहुत कम समय मे तैयार हो जाते है । इससे ज्यादा से ज्यादा काश्तकारों को समय पर पौधे सप्लाई कर लाभान्वित किया सकेगा और जनपद के काश्तकारों की मांग को पूरा करने मे मदद मिलेगी। जिलाधिकारी की पहल पर विभागीय औद्यानिक निवेशों को किसानों तक पहुंचाने एवं उनके उत्पादों को आसानी से बाजार तक लाने ले जाने के उद्देश्य से जिला योजना के अंतर्गत कलेक्शन वैन का संचालन शुरू किया गया है। जिससे किसानोंध्काश्तकारों को अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी। पहले उद्यान विभाग द्वारा वाहनो को किराये पर लेकर इस कार्य को किया जा रहा था। जिसमे अधिक धनराशि व्यय होने के साथ साथ काफी समस्याएं रहती थी। इसको देखते हुए जिला योजना के अन्तर्गत क्लेकशन वैन को खरीदा गया। यह वैन अब काश्तकारों को भी उपलब्ध कराई जा सकेगी जिससे काश्तकार अपने उत्पादों को खेत से बाजार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे और खर्चा भी कम होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने चैनलिंक फेंसिंग और नर्सरी के कार्यों का निरीक्षण भी किया। राजकीय उद्यान कोठियालसैंण में रखे गए मौन बॉक्स का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर मौन पालन की भी भरपूर संभावनाएं है। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को इसको और बेहतर बनाने को कहा।

Related Post