Latest News

कुंभ मेला 2021 में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को 1 सप्ताह के लिए आइसोलेट


कुंभ मेला 2021 में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की कुंभ ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत जिले व संबंधित कार्यालय में वापसी पर उन्हें 1 सप्ताह के लिए आइसोलेट कर उनका अनिवार्य रूप से आरटी पीसीआर टेस्ट करने के निर्देश जारी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 15 अप्रैल 2021, जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की बढ़ती मामले को दृष्टिगत रखते हुए, रेखीय विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी / संबंधित अधिकारी को आदेशित किया कि जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कुंभ मेला 2021 में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन हेतु तैनात किया गया है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से कुंभ मेला 2021 में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की कुंभ ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत जिले व संबंधित कार्यालय में वापसी पर उन्हें 1 सप्ताह के लिए आइसोलेट कर उनका अनिवार्य रूप से आरटी पीसीआर टेस्ट करने के निर्देश जारी किया। उन्होंने कुंभ मेला में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की कुंभ ड्यूटी से वापसी पर आरटी पीसीआर टेस्ट से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के बाद ही संबंधित की जॉइनिंग या उपस्थिति दर्ज कराए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही आदेशित किया कि उक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने विभाग में कुंभ ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या के अनुसार उन्हें आइसोलेट किए जाने हेतु स्थान चयनित करते हुए कार्मिकों के कुंभ ड्यूटी से वापसी पर उन्हें नियमानुसार ही आइसोलेट करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कुंभ ड्यूटी में तैनात कार्मिकों की सूचना और उनके मोबाइल नंबर आज शाम 5:00 बजे तक आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

Related Post