Latest News

गायत्री विद्यापीठ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल दिवस


गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की चेयर पर्सन श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने दीप प्रज्वलन के बाद नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 14 नवंबर। गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की चेयर पर्सन श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने दीप प्रज्वलन के बाद नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा प्ले वे से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय से खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। पश्चात विद्यापीठ के बालिकाओं की बैण्ड टीम ने अपनी प्रस्तुती से उपस्थित लोगों को राष्ट्र भक्ति से सराबोर कर दिया। तो वहीं रामायण पर आधारित राम जन्म से लेकर सम्पूर्ण रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत कर नौनिहालों ने अपनी कला का लोहा मनवाया। राम वन गमन ने लोगों के आँखों में आँसू झलका दिया, तो वहंी राम भरत मिलन ने खुशी। लव-कुश प्रसंग ने उपस्थित लोगों को आदर्श परपंरा के निर्वहन के लिए विशेष संदेश दिया। समापन से पूर्व प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान विद्यापीठ परिवार, शांतिकुंज, देसंविवि, हरिपुर कलॉ, भोपतवाला, कनखल, हरिद्वार के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Post