Latest News

नंदप्रयाग में गेहूॅ की फसल पर क्राॅप कटिंग प्रयोग किया


मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे के निर्देशानुसार कृषि उत्पादन के आंकलन हेतु गुरूवार को नंदप्रयाग में गेहूॅ की फसल पर क्राॅप कटिंग प्रयोग किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 15 अप्रैल,2021 मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे के निर्देशानुसार कृषि उत्पादन के आंकलन हेतु गुरूवार को नंदप्रयाग में गेहूॅ की फसल पर क्राॅप कटिंग प्रयोग किया गया। नायब तहसीलदार राकेश देवली के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नंदप्रयाग में काश्तकार दलीप सिंह पुत्र डबल सिंह के गेहूॅ के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार क्राॅप कटिंग कर उत्पादन के आंकडे एकत्रित किए। निर्धारित आकार के प्लाट में गेहूॅ की 8.5 किग्रा बालियों का उत्पादन प्राप्त हुआ। क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है। नायब तहसीलदार ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जाॅच करते हुए काश्तकारों से बोए गए गेहूॅ की बीज के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी भी ली गई और उनके समाधान हेतु सुझाव दिए गए। क्राॅप कटिंग के दौरान राजस्व उप निरीक्षक अनुज बंडवाल, पीएम फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि दल्ली लाल, स्वयं सेवक दीपक सिंह, काश्तकार एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post