Latest News

जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए।


गोपेश्वर से 13, जोशीमठ में 7, गौचर व घाट से 4-4, पोखरी से 3, कर्णप्रयाग से 2 तथा थराली, गैरसैंण, देवलीबगड, आदिब्रदी एव अन्य स्थानों से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। शनिवार गोपेश्वर से 13, जोशीमठ में 7, गौचर व घाट से 4-4, पोखरी से 3, कर्णप्रयाग से 2 तथा थराली, गैरसैंण, देवलीबगड, आदिब्रदी एव अन्य स्थानों से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 3574 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3461 लोग ठीक हो चुके हंै और 113 अभी एक्टिव केस हैं। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। शनिवार को 331 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 77652 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 65039 सैंपल नेगेटिव तथा 3574 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 459 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।

Related Post