Latest News

श्री गंगा जी की भांति सदैव प्रवाहमान रहती हैं राम कथा: विजय कौशल


सीता हरण के बाद के श्रीराम कथा सुन रहे भक्त के चेहरे पर थोड़ी उदासी छा गई, लेकिन लंका पर विजय के साथ जय श्रीराम से पंडाल गूंज उठा। 'श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन, भरन भय भव दारुणं' श्रीराम जय राम जय जय राम के जयघोष से दे आश्रम परिसर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

गीता कुटीर में पूज्य चरण स्वामी गीता नन्द जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित श्री राम कथा ने लिया विश्राम शुक्रवार को संत समाज सद्गुरू स्वामी गीता नन्द जी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि हरिद्वार, 14 नवम्बर। श्री गीता कुटीर तपोवन में स्वामी गीतानन्द जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर ओयोजित श्री कथा विश्राम बेला में कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने सीता हरण के बाद के श्रीराम कथा सुन रहे भक्त के चेहरे पर थोड़ी उदासी छा गई, लेकिन लंका पर विजय के साथ जय श्रीराम से पंडाल गूंज उठा। 'श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन, भरन भय भव दारुणं' श्रीराम जय राम जय जय राम के जयघोष से दे आश्रम परिसर का वातावरण भक्तिमय हो उठा। भगवान राम के वन गमन और शोकाकुल राजा दशरथ के प्राणांत का बड़ा ही मार्मिक प्रसंग श्रवण कराते हुए भाव विहल कर दिया। भगवान राम आगे चल रहे हैं। जानकी जी थोड़ा दाएं व लक्ष्मण दोनों के बाएं की तरफ। ऐसा इसलिए कि भगवान के चिह्न समाज में सुरक्षित रह सकें। भावी पीढ़ी उन्हीं पदचिह्नों से मार्गदर्शन ले। कथा व्यास विजय कौशल महाराज ने कहा कि श्री गंगा जी की भांति श्रीराम कथा सदैव प्रवाहमान रहती हैं जो एक स्थान पर विश्राम लेकर पुनः अन्यत्र प्रारम्भ हो जाती हैं और जीवन को मंगलमय बनाने के सूत्र प्रदान करती हैं। कथा के मध्य भक्तजनों ने स्वामी अवशेषानन्द, स्वामी दिव्यानन्द सहित मुमुक्षु मंडल के संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम के सेवक शिवदास दूबे ने बताया कि शुक्रवार को संत समाज पूज्य सद्गुरूदेव स्वामी गीतानन्द जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा।

Related Post