Latest News

कोटद्वार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन


जिला युवा कल्याण तथा खेल विभाग के तत्वाधान में आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/कोटद्वार/दिनांक 19 अप्रैल 2021, जिला युवा कल्याण तथा खेल विभाग के तत्वाधान में आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। निदेशक बलूनी क्लासेज अभिलाषा भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होना जरूरी है, जिससे खेल प्रेमियों को बड़े स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल सकेगा। इस दौरान उन्होंने मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने पहुंचे 52 बालक एवं बालिकाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार में जिला युवा कल्याण तथा खेल विभाग द्वारा 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बालक एवं बालिका वर्ग में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग के लिए 05 किलोमीटर तथा बालक वर्ग में लिए 07 किलोमीटर की दौड़ शामिल की गई थी। संबंधित विभागों द्वारा प्रथम से छठवां स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अलावा मुख्य अतिथि अभिलाषा भारद्वाज ने अपनी ओर से बालक एवं बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रथम को 2100, द्वितीय को 1100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 की धनराशि देकर सम्मानित किया। मैराथन दौड़ बालक वर्ग में गौरव प्रथम, तालिप द्वितीय, विनीत तृतीय, जतिन थापा चतुर्थ, सौरभ पंचम तथा अजय ने छठवां स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में रीता प्रथम, मीनाक्षी बिष्ट द्वितीय, पुष्पा तृतीय, प्रिया कुकरेती चतुर्थ, पुष्पांजलि पंचम तथा सोमैया ने छठवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, खेल विभाग से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती, स्टेडियम प्रभारी संदीप डुकलान, सहायक प्रशिक्षक महेश्वर नेगी, व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीन बिष्ट, सुनील रावत, मनोज नेगी, धीरेंद्र सिंह कंडारी, वरुण भट्ट, मानसिंह, महेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post