Latest News

गढवाल मंडल आयुक्त गौचर मेले का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


गढवाल मंडल आयुक्त एवं गौचर मेले के संरक्षक रविनाथ रमन बुधवार को गौचर पहुॅचे। उन्होंने गौचर मेले का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंडल आयुक्त ने फन गेम्स तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘यादों के झंरोखे में गौचर मेला’’ स्टाॅल का उद्घाटन भी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 15 नवंबर,2019 गढवाल मंडल आयुक्त एवं गौचर मेले के संरक्षक रविनाथ रमन बुधवार को गौचर पहुॅचे। उन्होंने गौचर मेले का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंडल आयुक्त ने फन गेम्स तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘यादों के झंरोखे में गौचर मेला’’ स्टाॅल का उद्घाटन भी किया। मंडल आयुक्त ने गौचर मेले की पुरानी यादों को एक म्युजियम के रूप में संजोने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह म्यूजियम मेले का इतिहास है और एक महत्वपूर्ण धरोहर है। उन्होंने इस मेले की धरोहर को संरक्षित रखने तथा मेले को इसी रूप में और आगे बढाने की बात कही। उन्होंने बहुत कम संशाधनों से गौचर मेले का भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। कहा कि छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए यह मेला निश्चित रूप से एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया है जो कि एक सराहनीय पहल है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों कें राष्ट्रीय स्तर एवं लोकल स्तर के कलाकार एक ही मंच साझा कर रहे है जो कि लोकल कलाकारों के लिए बहुत अच्छी बात है। इससे लोकल कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा। मेले में लगे स्टाॅलों का निरीक्षण करते हुए मंडल आयुक्त ने स्थानीय उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली। गढवाल आयुक्त के कर कमलों से राष्ट्रीय गतिशील दिब्यांग जन संस्थान के स्टाॅल पर दोनों पैरों से दिब्यांग कर्णप्रयाग निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ कमांडर को व्हील चियर भी प्रदान की गई। मंडल आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह के स्टाॅल पर स्थानीय राजमा भी खरीदी। उन्होंने एसएचजी द्वारा तैयार किए जा रहे मंडुवे के प्रोडेक्ट को देहरादून व अन्य स्थानों पर भी बाजार की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान उन्होंने मुख्य मेला पंडाल में चल रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया। मंडल आयुक्त ने मेले की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गढवाल मंडल आयुक्त को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इससे पूर्व मंडल आयुक्त ने गौचर के पास अलकनंदा नदी पर एडवेंचर स्पोर्टस के तहत संचालित रीवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण का रीवर राफ्टिंग का आनंद भी लिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, मेलाधिकारी देवानंद शर्मा, एसडीएम बुशरा अंसारी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड आदि मौजूद थे।

Related Post